Rose Day Shayari | Shayari Happy Rose Day – दोस्तों आपको इस पोस्ट में बहुत अच्छे अच्छे Rose Day Wishes | Happy Rose Day Wish मिलेंगे, यहाँ आप अपने पसंद का Happy Rose Day Wishes | Rose Day Shayari | Valentines Day Shayari चुन कर copy & paste करके अपने Whatsapp Status, Instagram Story, Facebook Story में लगा सकते हैं एवं अपने प्रेमी को भी भेज सकते हैं.
दोस्तों आपका स्वागत है nowinhindi.in में वेबसाइट में जो आपके लिये Rose Day Shayari | Happy Rose Day Shayari लेकर आया है.

दोस्तों अगर आप अपने प्यार को एक अच्छा Rose Day Wish या Happy Rose Day Shayari | Rose Day Wishes को Whatsapp भेजना चाहते है या अपने Whatsapp Status, Instagram Story, Facebook Story, Whatsapp Massage पर एक अच्छा Happy Rose Day Wishes | Valentine’s Day Wishes in Hindi | Happy Rose Day Wishes in Hindi तैयार करना है या आप सोंच रहे है तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है, यहाँ पर हमने आपके लिये बहुत सारे Rose Day Shayari लिख कर शेयर किये है.
Rose Day Shayari
गुलाब की यह सुगंध
करवा रही मुझ से प्रपोज
कह रहा हर इक गुलाब
प्रपोज करना है हर रोज
★★★★★★
रोज देने को तुझे हसीना
कब से कर रहा इंतज़ार
गिर रही है पत्ती पत्ती
देखो मुरझा ना जाये प्यार
★★★★★★
गुलाब जैसे लबों पर
रख ले हमारे लब
बता दे आज दीवानी
यह वक्त आएगा कब
★★★★★★
निखार आये गुलाब सा
होठ तेरे बने गुलाबी
तु रूप की शबाबी
मैं रूप का कबाबी
★★★★★★
Romantic Happy Rose Day Shayari
छाया इश्क़ का फ़ितूर
कर ले आशिकी मंजूर
रोज लेके खड़ा देख
होने दे तु प्रेम दस्तूर
★★★★★★
दिल तेरा गुलाबी लगता
जरूर रोज का बागान है
कर ले हमारा स्वागत
हम रोज बागान में मेहमान हैं
★★★★★★
चल आजा प्यार कर
अपनी आदतों में सुधार कर
रोज दे हमको हंसकर
ऐसे ना पल पल इन्तजार कर
★★★★★★
Rose Day Shayari in Hindi
यादों में कैद ज़िन्दगी है
आज भी सच हमारी
लीजिए प्रेम से गुलाब
और दूर करो दुश्वारी
★★★★★★
रोज देकर यह तुझे
बन जायेंगे तेरे हम
बहुत प्यार तुझ से सनम
तेरी कसम तेरी कसम
★★★★★★
कसमें वादों की लड़ियों में
कबूल करो प्यारा सा गुलाब
बना देगा तुझको मेरी रानी
यह है मेरे दिल की किताब
★★★★★★
जनम जनम का साथ लगे
आज पूछ लो इस रोज से
हम आये तेरे पास दीवानी
सदियों की अपनी खोज से
★★★★★★
Romantic Rose Day Shayari
लेके हाथ में प्रेम गुलाब
तू मेरी गली चले आना
बनायेंगे नया शहर
ज़िन्दगी का नया अफसाना
★★★★★★
दिल की शराफत देख
रोज ने की है हिमाकत
कर ले इसे कबूल पगली
मुझे है तेरी जरूरत
★★★★★★
Happy Rose Day Shayari
सीरत तेरी गुलाब से
गुलाब बता रहा है
मूरत बना है तु क्योँ
क्योँ दूर से सता रहा है
★★★★★★
जनम जनम की पूँजी
यह इश्क़ लगे अपना
कर ले यह रोज कबूल
मेरे दिल का है सपना
★★★★★★
Rose Day Shayari for Husband
हाल दिल है सुनाऊँ क्या
दिखायेगा यह गुलाब
मैं हूँ प्यासा प्रेम भंवरा
तु है मेरा छलकता आब
★★★★★★
गुलाब की पंखुड़ी सा
नाजुक है यह दिल
कर लो प्यार स्वीकार
ताकि ना हो जी मुश्किल
★★★★★★
Love Girlfriend Rose Day Shayari
हद से ज्यादा हक़ है
तेरे गुलाब से दिल पर
आ जाओ हमारे पास
किसी भी कीमत पर
★★★★★★
फिर से फितूर छाया
कि रोज देकर तुझे प्रपोज करे
और तु हमारे हृदय में
ताज़िन्दगी मौज करे
★★★★★★
Rose Day Wishes
देखिये प्यार का जलवा सनम
हर रोज पे तेरा नाम लिखेगा
तुम हो हमारी प्रियतमा
जानेगा यह सारा चमन
★★★★★★
इक मुलाक़ात जरूरी
इस इश्क़ के वास्ते
लेके गुलाब हमारा
बना दो प्रेम के रास्ते
★★★★★★
तु मुमताज है मेरी
मैं मेहबूब तेरा दीवानी
लेके गुलाब यह मेरा
लिख दे तु प्रेम कहानी
★★★★★★
Happy Rose Day Wishes
बड़ी ही प्यारी डॉल हो तुम
मेरे इश्क़ का भूगोल हो तुम
रोज सी सुन्दर अनमोल हो तुम
मेरी ज़िन्दगी का मोल हो तुम
★★★★★★
तुम से इश्क़ की लगी है
हो गई इंतहा इंतज़ार की
यह रोज लेके हाथ
बहा दो कश्तियाँ प्यार की
★★★★★★
Rose Day Wishes for Love
कभी ख्याल आता है
कभी चला जाता है
रोज सी तेरी ब्यूटी में
यह मन मेरा ललचाता है
★★★★★★
स्वीट सी मुस्कान तेरी
गुलाब सी जवानी है
तेरे मेरे बीच में
प्रेम की कहानी है
★★★★★★
Rose Day Wishes for Girlfriend
फिसल गई जवानी मेरी
तेरे गुलाब से तन पर
चला है जादू जबरदस्त
मेरे इस कोमल मन पर
★★★★★★
बीते साल के बाद फिर से Rose Day आया है,
मेरी आँखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया है,
ज़रा तुम आकर तो देखो एक बार,
तुम्हारे इंतज़ार में पूरे घर को सजाया है।
★★★★★★
नजरें मिली तो प्यार हो जाता है,
पलकें उठे तो इज़हार हो जाता है,
ना जाने क्या कशिश है चाहत में,
कि कोई अनजान भी हमारी जिंदगी का हकदार हो जाता है।
★★★★★★
Rose Day Wishes for Boyfriend
टूटा हुआ फूल ख़ुशबू दे जाता है,
बिता हुआ पल यादें दे जाता है,
हर शक्स का अपना अंदाज़ होता है,
कोई ज़िंदगी में प्यार तो कोई प्यार में ज़िंदगी दे जाता है।
★★★★★★
पत्ती, पत्ती गुलाब बन जाती,
हर कली मेरा ख़्वाब बन जाती,
अगर आप डाल देती अपनी महकदी नज़रें इन पर,
तो सुबह की ओस भी शराब बन जाती।
★★★★★★
फूल बनकर मुस्कुरना ज़िंदगी,
मुस्कुरा के ग़म भुलाना ज़िंदगी,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हारकर खुशियां मनाना भी ज़िंदगी.
★★★★★★
Rose Day Wishes for Husband
जब तन्हाई में आपकी याद आती है,
होंठों पे एक ही फ़रियाद आती है!
खुदा आपको हर खुशी दे,
क्यूंकि आज भी हमारी हर खुशी आपके बाद आती है!!
★★★★★★
जिसको पा ना सके वो जनाब हो आप,
मेरी ज़िंदगी का पहला ख़्वाब हो आप,
लोग चाहे कुछ भी कहे आपको,
लेकिन मेरे लिए सुंदर सा गुलाब हो आप।
★★★★★★
फूलों जैसी लबों पर हंसी हो,
जीवन में आपके कोई ना बेबसी हो,
ले आए हम प्यारा सा गुलाब आपके लिए,
बस अब इस गुलाब जैसी प्यारी आपकी जिंदगी हो।
★★★★★★
Valentines Day Wishes for Husband
चमन से बिछड़ा हुआ एक गुलाब हूँ,
मैं खुद अपनी तबाही का जवाब हूँ,
यूँ निगाहें ना फेर मुझसे मेरे सनम,
मैं तेरी चाहतों में ही बर्बाद हुआ हूँ।
★★★★★★
गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,
यूँ ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,
तेरी खुशियों से मेरी सांसे भी उठती है।
★★★★★★
Heart Touching Valentines Day Wishes for Husband
हुस्न और खुशबु का सबब हो तुम,
ऐसा खिलता हुआ गुलाब हो तुम,
तुम जैसा हसीन ना होगा इस जहाँ में,
तमाम हसीनों में लाजवाब हो तुम।
★★★★★★
मेरे आँसूओं में तू ही छुपी रहती है,
रोज आँखों से तू ही तो बरसती है,
किसी गुलाब की बेटी है तो शायद,
इसलिए मुरझा कर भी महकती है।
★★★★★★
हर फूल आपको नए अरमान दे,
हर सुबह आपको एक सलाम दे,
हमारी ये दुआ है तहे-दिल-से,
अगर आपका एक आँसू भी निकले,
तो ख़ुदा आपको उससे दुगनी ख़ुशी दे।
★★★★★★
आपके होंठों पे सदा खिले गुलाब रहे,
ख़ुदा ना करे आप आप कभी उदास रहे,
हम आपके पास चाहे रहे ना रहे,
आप जिन्हें चाहते है वो हमेशा आपके पास रहे।
★★★★★★
Heart Touching Rose Day Quotes
बड़े ही चुपके से भेजा था,
मेरे महबूब एक गुलाब,
कमबख़्त उसकी ख़ुशबू ने,
सारे शहर में हँगामा कर दिया।
★★★★★★
तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूँ,
क्या खूबसूरत सा उपहार दूँ,
कोई तुमसे प्यारा गुलाब होता तो लाते,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ।
★★★★★★
Rose Day Quotes for Hubby
एक “Rose” –;–;<–<@
उनके लिए, जो मिलते नहीं रोज़ रोज़,
मगर याद आते है हर रोज़।
★★★★★★
प्यार तो एक गुलाब है इसे सब तोड़ना चाहते है,
हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते है।
★★★★★★
Happy Rose Day Quotes
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं,
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का,
तेरे सिवाए मुझपे किसी का हक़ नहीं।
★★★★★★
मेरी सारी हसरतें मचल गयी,
जब तुमने सोचा एक पल के लिए,
अंजाम-ए-दीवानगी क्या होगी,
जब तुम मिलोगे मुझे उम्रभर के लिए।
★★★★★★
Romantic Rose Day Quotes
फूल खिलते रहे आपकी ज़िंदगी की राहों में,
हँसी चमकती रहे आपकी निगाहों में,
क़दम क़दम पर मिले खुशियाँ आपको,
दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको।
★★★★★★
अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फूल बनो,
क्योंकि ये फूल उसके हाथ में भी खुशबू छोड़ देता है,
जो इसे मसल कर फेंक देता है।
★★★★★★
जैसे गुलाब, गुलाब के गुच्छे बगैर नहीं रह सकता,
मेरा सच्चा प्यार आप हो,
मैं तुम्हें प्यार करता हूँ,
आपके बिना मैं रह नहीं सकता।
★★★★★★
Rose Day Quotes for Love
रोज… रोज… रोज डे,
आए फिर तू मेरे लिए,
गुलाब लाए इसी बहाने से सही,
तुम मुझसे मिलने तो आए।
★★★★★★
मोहब्बत लफ़्ज़ों की मोहताज़ नहीं होती,
जब तनहाई में आपकी याद आती है,
होंठों पे एक ही फ़रियाद आती है,
ख़ुदा आपको हर खुशी दे,
क्योंकि आज भी हमारी हर खुशी आपके बाद आती है।
★★★★★★
Rose Day Quotes
आपके होंठों पर सदा खिलता गुलाब रहे,
आप जिन्हें चाहे वो सदा आपके पास रहे।
★★★★★★
क़दम क़दम पर मिले खुशी की बहार आपको,
इस Rose Day पर दिल देता है यही दुआ आपको।
★★★★★★
कांटें तो आने ही थे हमारे नसीब में,
हमने यार भी तो गुलाब जैसा चुना था।
★★★★★★
अपनी यादों की खुशबू भी हमसे छीन लोगे क्या?
किताब-ए-दिल में अब ये सूखा गुलाब तो रहने दो।
★★★★★★
Rose Day Quotes in Hindi
तेरे बगैर किसी और को देखा नहीं मैंने,
सूख गया तेरा गुलाब मगर फेंका नहीं मैंने।
★★★★★★
Rose Day पर ऐलान कर रहे है,
अपना दिल हम तुमपे कुर्बान कर रहे है।
★★★★★★
Rose Day Status
किसी फूल में उतनी ख़ुशबू नहीं,
जितना मुझमें तुम महकते हो।
★★★★★★
आशिकों के महबूब के पैरो की धूल हूँ,
हाँ मैं एक लाल गुलाब का फूल हूँ।
★★★★★★
उस गुलाब को मैं क्या गुलाब दूँ,
जिसने मेरी जिंदगी गुलाब जैसी महका रखी हो।
Valentines Week के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
★★★★★★
हाथ में गुलाब लिये, कल रात वो आयी थी,
खोला जब दरवाजा मैंने, बस उसकी परछाई थी।
One thought on “Rose Day Shayari | Shayari Happy Rose Day”