Lohri Wishes in Hindi | Happy Lohri Wishes in Hindi

Spread the love

Lohri Wishes in Hindi | Happy Lohri Wishes in Hindi – दोस्तों आपको  इस पोस्ट में बहुत अच्छे अच्छे Lohri Wishes in Hindi मिलेंगे, यहाँ आप अपने पसंद का Lohri Shayari | Happy Lohri Shayari चुन कर copy & paste करके अपने Whatsapp Status, Instagram Story, Facebook Story में लगा सकते हैं.




दोस्तों आपका स्वागत है nowinhindi.in में वेबसाइट में जो आपके लिये Lohri Shayari | Happy Lohri Shayari लेकर आया है.


दोस्तों अगर आपको अपने Whatsapp Status, Instagram Story, Facebook Story, Whatsapp Massage पर एक अच्छा Lohri Wishes | Lohri Wishes in Hindi | Happy Lohri Wishes in Hindi  तैयार करना है या आप सोंच रहे है तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है, यहाँ पर हमने आपके लिये बहुत सारे Lohri Shayari लिख कर शेयर किये है.



लोहड़ी की आग में दहन हों सारे गम
खुशियों आएं आप के जीवन में हरदम।
हैप्पी लोहड़ी 2023!

दिल से निकली दुआ है हमारी
ज़िन्दगी में मिले आपको खुशियाँ सारी
गम न दे खुदा आपको कभी
चाहे तो एक ख़ुशी कम कर दे हमारी
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं!


पॉपकॉर्न की खुशबू, मूंगफली रेवड़ी की बहार
थोड़ी सी मस्ती, अपनों का प्यार
आपको मुबारक हो लोहड़ी का त्योहार|
लोहड़ी की शुभकामनाएं!

लोहड़ी आये बनकर उजाला
खुल जाये आपकी किस्मत का ताला
सालों साल मेहरबान रहे ऊपर वाला
चाँद भी करता रहे आप पर उजाला|
हैप्पी लोहड़ी 2023!

इस लोहड़ी के त्योहार पर आपको कामयाबी मिले,
आप आगे बढ़ें और मुस्कुराते रहें|
हैप्पी लोहड़ी!




सर्दी की थरथराहट में मूंगफली,
रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार|
हैप्पी लोहड़ी 2023!




हवाओं के साथ अरमान भेजा है
खुशियों भरा पैगाम भेजा है
फुरसत में कबूल कर लेना
हमने सबसे पहले आपको लोहड़ी का पैगाम भेजा है।
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं!


लोहड़ी की आग आपके दुखों को जला दे
आग की रोशनी आपकी ज़िंदगी में उजालें भर दे
लोहड़ी का प्रकाश आपकी ज़िंदगी प्रकाशमय कर दे
जैसे-जैसे लोहड़ी की आग तेज़ हो वैसे-वैसे आपके दुखों का नाश हो।
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं!




मीठे गुड़ में मिल गया तिल
उड़ी पतंग और खिल गया दिल
गले मिलो और नाचो गाओ
मनाओ लोहड़ी का त्योहार
हैप्पी लोहड़ी 2023!




हम आपके दिल में रहते हैं इसलिए हर गम सहते हैं,
कोई हम से पहले ना कह दे आपको, इसलिए हम पहले ही आपको “हैप्पी लोहड़ी” कहते
फिर आ गई भंगड़े दी वारी,
लोहड़ी मनाओ दी करो तैयारी!
लोहड़ी की लख लख बधाइयां




लोहड़ी का प्रकार, जिंदगी का अंधकार मिटाए,
इसी कामना के साथ आओ मिलकर, लोहड़ी का त्यौहार मनाए,
हैप्पी लोहड़ी!!!

सर्दी की थरथराहट में, मूंगफली,
रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ,
लोहरी मुबारक हो आपको दोस्ती
और रिश्ते की गर्माहट के साथ..




गन्ने दे रस तों चिन्नी दी बोरी
फेर बनी उस्तों मिट्ठी मिट्ठी रेवरी
रल मिल सारे खइया तिल दे नाल
ते मनिये अस्सी खुशियां भरी लोहरी

पॉपकॉर्न की खुशबु, मूंगफली रेबड़ी की बहार,
लोहरी का त्यौहार और अपनों का प्यार…
थोड़ी सी मस्ती, थोडा प्यार,
कुछ दिन पहले से आपको मुबारक हो
लोहड़ी का त्यौहार, हैप्पी लोहरी




ट्विंकल ट्विंकल यारां दी कार,
खड़के ग्लासी in the bar
पंजाबी भंगड़ा ते मक्खन मलाई
तुहानू लोहरी दी लख लख वधाई
हैप्पी लोहरी




लोरी का प्रकाश,
आप की ज़िंदगी को प्रकाशमय कर दे.
जैसे जैसे लोरी की आग तेज हो,
वैसे वैसे ही आपके दुखों का अंत हो.
हैप्पी-लोरी !!

Lohri Shayari | Happy Lohri Shayari

तन में ~मस्ती, मन में ~उमंग, चलो ~आकाश में डालें रंग,
हो जायें सब ~संग-संग, उड़ायें ~पतंग. हैप्पी लोरी।।

दिल की ~खुशी और अपनों का ~प्यार;
मुबारक हो आपको ~लोरी का त्यौहार!!
लोरी की बहुत बहुत शुभकामनाएँ

चाँद को चांदनी मुबारक,
दोस्त को दोस्ती मुबारक,
मुझको आप मुबारक,
मेरी तरफ से आपको लोहड़ी मुबारक




फेर आ गई भंगडे दी वारी,
लोहड़ी मनाऊ दी करो तियारी,
अग्ग दे कोल सारे आओ,
सुनदरिये-मुनदरिये जोर नाल गाओ,
लोहड़ी दी आप ते आपदे पूरे परिवार नु बधाई।।

लोहड़ी का ‘त्योहार’ मनाएं,
आग में हम सारे दुख जलाएं,
आओ हम सब लोहड़ी मनाएं,
#हैपी_लोहड़ी

Happy Lohri Wishes | Lohri Wishes

याद हैं हमें वो बचपन की बातें,
वो लोहड़ी की धूम, वो दोस्तों की सौगातें,🎁
वो डोर संग पतंग, वो मम्मी पापा की डांटे,🪁
वो गुड की मिठास, वो गुब्बारों से सजी रातें,🎈
#हैपी_लोहड़ी




अर्ज़ किया है-
लोहरी की लख-लख बधाईया,
खाओ जम कर के मिठाइयाँ .
बनी रहे आप सब की जोड़ी ,
आप सभी को Happy Lohri.

आओ मिलकर के जलाओ लोहडी ,
ताकि आये ना रास्ते में रोड़ी।
हसीं -ख़ुशी से गीत गाते है ,
आओ लोहड़ी का पर्व मनाते है।




मीठे गुड में मिल गया तिल,
उड़ीं पतंग और खिल गया दिल,
आपके जीवन में आये हर दिन सुख और शांति,
यही दुआ करता है लोहरी पर हमारा दिल…
Happy Lohri 2023


Happy Lohri Wishes Messages | Lohri Wishes in Punjabi

हम आप के दिल में रहते है,
इसलिए हर गम सहते है,
कोई हम से पहले न कह दे आप को,
इसलिए एक दिन पहले ही आप को,
हैप्पी लोहड़ी कहते है…




तन में मस्ती, मन में उमंग,
चलो आकाश में डालें रंग,
हो जायें सब संग-संग,
उड़ायें पतंग. हैप्पी लोहरी।।

पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो काँटो का सामना
ज़िन्दगी आपकी ख़ुशियों से भरी रहे
इस लोहड़ी की आपको शुभकामना

Lohri Wishes in Hindi | Happy Lohri Wishes in Hindi

रब करे अपके जीवन में इन्हों
खुशियों की बारिश होवे,आप
को लोहरी उत्सव की बधाई हो,
हैप्पी लोहड़ी.

लोहरी मुबारक हो आपको प्यार,
दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के
साथ हैप्पी लोहड़ी.




फिर आ गयी नाचने की बारी
लोहड़ी मनाने की कर लो तैयारी
हो कर इकट्ठे सब आ जाओ
लोहड़ी के तुम गीत मिल गाओ
लोहड़ी की शुभकामनायें।।

मूंगफली दी खुशबू, ते गुड़ दी मिठास
मक्के दी रोटी, ते सरसों दा साग
दिल की खुशी, ते अपनों दा प्यार
मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा त्योहार|
लोहड़ी दी लख लख बधाइयां!




फिर आ गयी नाचने की बारी
लोहड़ी मनाने की कर लो तैयारी
होके इकट्ठे सब आ जाओ
नाचो गाओ जश्न मनाओ
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं!

More : Indian Army Day | Indian Army Day 2023


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *