Republic Day Status | Happy Republic Day Status

Spread the love

Republic Day Status | Happy Republic Day Status : दोस्तों आपको  इस पोस्ट में बहुत अच्छे अच्छे Republic Day Status मिलेंगे, यहाँ आप अपने पसंद का Happy Republic Day Status चुन कर अपने मोबाइल में Save करके अपने Whatsapp पर अपना Status लगा सकते हैं, Whatsapp पर Share कर सकते हैं, FB, Facebook, Instagram पर शेयर कर सकते है तथा अपने Story में लगा सकते हैं.



दोस्तों आपका स्वागत है nowinhindi.in में वेबसाइट में जो आपके लिये Republic Day Status लेकर आया है.



दोस्तों अगर आप अपने Whatsapp Profile, Instagram Story, Facebook Story,  Facebook Profile Stylish, Instagram Stylish, Whatsapp Story पर एक अच्छा 26 January 2023 को Republic Day Status तैयार कर पोस्ट करने की सोंच रहे है तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है, यहाँ पर हमने आपके लिये बहुत सारे 26 January Shayari | Happy Republic Status | Republic Status | भारत का गणतंत्र दिवस | गणतंत्र दिवस Status | गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी शेयर किये है.

Republic Day Status

आओ छोड़ें धर्म जाति अपनाओ इंसानियत ।
कर रहें नेता हमारे पीठ पीछे हैवानियत ।।
कुछ करें ऐसा कि ये भेदभाव मिटना चाहिये ।
इंद्र के स्वर्ग जैसा हिंदुस्तान बनना चाहिये ।।
★★★★★★



फिर उड़ गयी #नींद मेरी ये सोच करके,
कि जो शहीदों का बहा वो ~खून मेरी नींद के लिये था ।
★★★★★★



दोस्ताना इतना #बरकरार रखो कि, मजहब ~बीच में न आये कभी,
तुम उसे ~मंदिर तक छोड़ दो ,वो तुम्हें ~मस्जिद छोड़ आये कभी !!
★★★★★★



Happy Republic Day Status

सुन्दर है जग में सबसे #नाम भी न्यारा है..
जहाँ जाति-भाषा से बढ़कर देश प्रेम की #धारा है..
निशचल, पवन, प्रेम पुराना वो #भारत देश हमारा है ।
★★★★★★



कहते हैं तुझसे ए – दुश्मन मत ले हमारा इंतहान,
तू क्या जाने #ताकत वतन की जिसे सब कहते हैं हिन्दुस्तान !!
★★★★★★



लिपट कर #बदन कई तिरंगे में आज भी आते हैं,
यूँ ही नहीं ~दोस्तों हम ये पर्व मनाते हैं।।
★★★★★★



Republic Day Status 2023

कुछ तो बात है मेरे देश की #मिट्टी में साहब,
सरहदें कूद के आते हैं यहाँ ~दफ़न होने के लिए !!
★★★★★★



उन #आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं,
जब मेहँदी वाले हाथों ने अपने मंगल सूत्र उतारे हैं !
★★★★★★



Whatsapp Republic Day Status

मरने के बाद भी ~जिसके नाम में जान है..
ऐसे जाबाज़ ~ सैनिक हमारे भारत की शान है ।।
★★★★★★



यह दिन है #अभिमान का, है भारत माता के मान का !
नहीं जाएगा #रक्त व्यर्थ, वीरों के बलिदान का !!
★★★★★★



गुलाम बने इस देश को ~ आजाद तुमने कराया है..
सुरक्षित जीवन देकर तुमने ~ कर्ज अपना चुकाया है..
दिल से ~तुमको नमन हैं करते ये #आजाद वतन जो दिलाया है !!
★★★★★★



26 January 2023 Republic Day Status

मैं मुस्लिम हूँ, तू हिन्दू है, हैं दोनों हम ~इंसान..
ला मैं तेरी #गीता पढ़ लूँ, तू पढ़ ले #कुरान..
इस ~गणतंत्र दिवस के अवसर पर हैं मेरा बस एक ही अरमान..
एक ~थाली में खाना खाए सारा #हिन्दुस्तान !!
★★★★★★



किसकी राह ~देख रहा तुम खुद #सिपाही बन जाना..
सरहद पर ना सही, सीखो ~आंधियारो से लढ पाना !!
★★★★★★



देश भक्तो की #बलिदान से स्वतन्त्र हुए हैं हम !!
कोई पूछे ~कौन हो, तो गर्व से कहेंगे #भारतीय हैं हम !!
★★★★★★



Republic Day Status Hindi attitude

!! बंद करो तुम आपस में, खेलना अब ~खून की होली,
उस #माँ को याद करो जिसने ~खून से अपनी #चुनर भिगोली !!
★★★★★★



भारत #माता तेरी गाथा सबसे ~ऊँची तेरी शान,
तेरे आगे #शीश झुकाये दे तुझको हम सब ~सम्मान !!
★★★★★★



26 January Republic Day Status

याद रखेंगे #वीरो तुमको हरदम यह बलिदान तुम्हारा है !!
हमको तो है ~ जान से प्यारा यह हिन्दुस्तान हमारा है !!
★★★★★★



राष्ट्र के लिए ~ मान-सम्मान रहे, हर एक दिल में #हिन्दुस्तान🇮🇳 रहे !!
देश के लिए 1-2 तारीख नही, #भारत माँ के लिए ही हर ~सांस रहे !!
★★★★★★



“लंदन देखा, पेरिस देखा, और देखा जापान..
सारे जग में #कहीं नहीं है, दूसरा हिन्दुस्तान”
★★★★★★



!! किसी गजरे की ~खुशबू को महकता छोड़ आया हूँ,
अपनी नन्ही सी ~चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ,
मुझे #अपने छाती से लगा लेना ऐ ~ भारत माँ..
मैं अपनी माँ की बाहों को ~तरसता छोड़ आया हूँ !!
★★★★★★



Republic Day Status in Hindi

न मरो ~सनम बेवफा के लिए.. दो गज जमीन नहीं मिलेगी #दफ़न के लिए..
मरना है तो मरो ~वतन के लिए हसीना भी #दुपट्टा उतार देगी तेरे कफ़न के लिए !!
★★★★★★



मन्दिर से निकलो, मस्जिद से निकलो, और निकलो ~गुरुद्वारों से..
करो देश आज ~हिफाजत भीतर के ~गद्दारों से !!
★★★★★★



!! गंगा ~यमुना यहाँ नर्मदा, मंदिर ~ मस्जिद के संग गिरजा !!
!! शांति प्रेम की देता #शिक्षा, मेरा भारत सदा ~ सर्वदा !!
★★★★★★



26 जनवरी 2023 गणतंत्र दिवस status

इस दिन के लिए ~वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो #देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है
★★★★★★



करता हूँ ~ भारत माता से गुजारिश कि तेरी भक्ति के सिवा कोई ~बंदगी न मिले,
हर #जनम मिले 🇮🇳 हिन्दुस्तान की पावन धरा पर, या फिर कभी ~जिंदगी न मिले !!
★★★★★★



आजादी की कभी #शाम नहीं होने देंगे,
शहीदों की ~कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे,
बची हो जो एक ~बूंद भी लहू की,
तब तक भारत माता का #आंचल नीलाम नहीं होने देंगे
★★★★★★



26 जनवरी गणतंत्र दिवस status

मैं मुस्लिम हूँ, तू हिन्दू है, हैं दोनों हम ~इंसान..
ला मैं तेरी #गीता पढ़ लूँ, तू पढ़ ले #कुरान..
इस ~गणतंत्र दिवस के अवसर पर हैं मेरा बस एक ही अरमान..
एक ~थाली में खाना खाए सारा #हिन्दुस्तान !!
★★★★★★



गूंज रहा है ~ दुनिया में भारत का नगाड़ा,
चमक रहा ~ आसमान में देश का #सितारा,
गणतंत्र दिवस के दिन आओ ~मिलकर करें दुआ,
बुलंदी पर लहराता रहे #तिरंगा हमारा !
★★★★★★

हम ~आजाद हैं, ये आजादी कभी #छीनने नहीं देंगे,
तिरंगे की ~शान को हम कभी ~मिट ने नहीं देंगे,
कोई आंख भी ~उठाएगा जो #हिंदुस्तान की तरफ,
उन आंखों को फिर ~दुनिया देखने नहीं देंगे ।।
★★★★★★



26 जनवरी 2023 गणतंत्र दिवस status

हमारा हिंदुस्तान महान था, महान है, और रहेगा,
अगर होगा #हौसला सबके दिलो में बुलंद तो एक दिन #पाक भी ~जय हिन्द 🇮🇳 कहेगा !!
★★★★★★



दुश्मन की ~गोलियों का सामना हम करेंगे,
आजाद हैं ~आजाद ही रहेंगे !!
★★★★★★

आओ झुक कर #सलाम करें उनको, जिनके हिस्से में ये ~मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो ~खून, जो #देश के काम आता है !!
★★★★★★



गणतंत्र दिवस Status in Hindi

भारत #माता तेरी गाथा सबसे ~ऊँची तेरी शान,
तेरे आगे #शीश झुकाये दे तुझको हम सब ~सम्मान !!
~ भारत 🇮🇳 माता की जय ~
★★★★★★

तिरंगा ~लहरायेंगें, देश भक्ति #गीत गुन-गुनायेंगें,
वादा करो इस देश को, दुनिया का #सबसे प्यारा देश बनायेंगें
★★★★★★



आओ ~देश का सम्मान करें,
शहीदों की #कुर्बानियां याद करें !!
एक बार फिर #थामें हम युवा देश की कमान,
आओ ~गणतंत्र दिवस का करें सम्मान !!
★★★★★★



भारतीय गणतंत्र दिवस Status

लहराएगा #तिरंगा अब सारे आसमान पर,
भारत का नाम होगा सब की #जुबान पर,
ले – लेंगे उसकी जान या #खेलेंगे अपनी जान पर
जो कोई आँख ~उठाएगा हमारे हिंदुस्तान पर
★★★★★★



अलग है भाषा, धर्म, जाति और प्रांत,
पर हम सब का एक है गौरव ~राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ !!
“इस गणतंत्र दिवस की आप सब को बहुत सारी 🙏 शुभकामनाए”
★★★★★★

भूख, गरीबी, लाचारी को, इस ~धरती से आओ मिलकर मिटाते हैं,
भारत के ~भारतवासी 🇮🇳 को, उसके सब अधिकार दिलाते हैं,
आओ सब मिलकर नये रूप में ~गणतंत्र दिवस मानते हैं !!
★★★★★★



गणतंत्र दिवस status

लड़ें वो वीर ~ जवानों की तरह, ठंडा खून #फ़ौलाद हुआ,
मरते-मरते भी मार गिराए, तभी तो देश #आज़ाद हुआ !!
★★★★★★

कुछ कर गुजरने की गर #तमन्ना उठती हो दिल में,
भारत माँ का नाम सजाओ ~दुनिया 🌍 की महफिल में
★★★★★★



चले आओ मेरे #परिंदों लौट कर अपने आसमान में,
देश की ~मिट्टी से खेलो, क्या रक्खा है ~दूर-दराज़ में..
★★★★★★

जश्न ~आज़ादी का मुबारक हो देश वालों को,
फंदे से ~मोहब्बत थी, हम वतन के #मतवालों को !!
★★★★★★

Republic Day Status Army

देश को आजादी के नए ~अफसानों की जरूरत है,
भगत-आजाद जैसे आजादी के ~ दीवानों की जरूरत है,
भारत को फिर #देशभक्त परवानों की जरूरत है !!
★★★★★★

जब “इश्क” और “क्रांति” का ~अंजाम एक ही है,
तो राँझा बनने से अच्छा है भगत सिंह बन जाओ
★★★★★★



वतन पर जो फिदा होगा, अमर वो हर नौजवान होगा,
रहेगी जब तक दुनिया ये, अफसाना उसका बयाँ होगा।
★★★★★★

और देखे : Happy Republic Day | Republic Day Images

मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है।
★★★★★★



कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेब,
सरहदें कूद के आते हैं यहाँ दफ़न होने के लिए।
★★★★★★







Spread the love

One thought on “Republic Day Status | Happy Republic Day Status”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *