50₹ से भी कम के 5 Penny Stock जिन पर बनाए 2030 के लिए नज़र, जाने नाम

Top Penny Stock: अभी के समय वर्ष 2025 जाने वाला है भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का समय चल रहा है काफी निवेशक इस बात से परेशान है पेनी स्टॉक काफी ज्यादा पैनिक बना देते हैं और नुकसान का सामना भी कर देते हैं परंतु अच्छे स्टॉक का सही चुनाव करते हुए अच्छे समय पर एंट्री ली जाए तो निवेश में काफी मुनाफा कमाया जा सकता है इसके काफी पेनी स्टॉक उदाहरण भी रह चुके हैं चलिए आज चर्चा करेंगे कुछ ऐसे स्टॉक्स के बारे में जानने की जहां इनकी प्राइस केवल ₹50 से भी काम की है और उनके अच्छे फाइनेंशियल और कर्ज देश को देखते हुए उनके बारे में विस्तार से समझने का प्रयास करेंगे।

Comfort Intech Ltd के बारे में

बता दे वर्ष 1994 से कम कर रही है Comfort Intech Ltd कंपनी जो मैन्युफैक्चरिंग करती है शराब की बिल्कुल 263 करोड रुपए के मार्केट केपीटलाइजेशन के साथ आठ रूपए की शेयर प्राइस पर यह स्टॉक ट्रेड कर रहा है जो कंपनी अपने निवेशकों को डिविडेंड भी देती है और ₹5 के आसपास बुक वैल्यू पर ट्रेड कर रही है ₹1 की फेस वैल्यू के साथ ROE 6.56% का इस कंपनी के द्वारा दिया गया है कंपनी ने कर्ज काम किया है लगभग कर मुक्त हो चुकी है अच्छी Median Sale’s Growth इस कंपनी की दिख रही है जो पिछले 10 वर्षों में करीब 27.5% की है इस कंपनी में प्रमोटर्स 56 परसेंट से ज्यादा की होल्डिंग रखते हैं।

UY Fincorp Ltd के बारे में

अभी के समय में वर्ष 1993 से फाइनेंस और इससे जुड़ी सेवाएं प्रदान कर रही है कंपनी जिसका मार्केट केपीटलाइजेशन 285 करोड रुपए है करंट शेयर प्राइस ₹15 के आसपास ट्रेड कर रहा है जहां ₹5 की फेस वैल्यू और ₹17 की बुक वैल्यू बनी हुई है ROE 3.62% की है बता दे यह कंपनी भी लगभग कर्ज मुक्ति है काफी अच्छी बुक वैल्यू पर ट्रेड कर रही है और 5 वर्षों में 33 परसेंट से ज्यादा की प्रॉफिटग्रोथ CAGR से आगे बढ़ती दिख रही है जून 2025 क्वार्टर में कंपनी के द्वारा करीब 6 करोड रुपए के आसपास का नेट प्रॉफिट दर्ज किया गया है प्रमोटर्स यहां 71% से ज्यादा होल्डिंग रखते हैं।

Vardhman Acrylics Ltd के बारे में

बिल्कुल वर्ष 1990 में शुरू हुई है कंपनी जो फाइबर और Tow की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई का काम करती है जिसका मार्केट केपीटलाइजेशन 334 करोड रुपए का 41 रुपए की शेयर प्राइस पर यह स्टॉक ट्रेड कर रहा है जहां ₹10 की फेस वैल्यू कंपनी की दिखाई दे रही है कंपनी अपने निवेशकों को काफी अच्छा डिविडेंड अमाउंट भी प्रदान करती है इस क्वार्टर कंपनी ने जून 2025 में 1 करोड़ 75 लाख रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है इस कंपनी की कंपाउंड सेल्स ग्रोथ निगेटिव चल रही है प्रमोटर्स यहां 74 परसेंट से ज्यादा होल्डिंग रखते हैं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस ने भी अपनी होल्डिंग रखना यहां शुरू किया है।

Capital Trade Link Ltd के बारे में

284 करोड रुपए के मार्केट केपीटलाइजेशन 22 रुपए की करंट शेयर प्राइस के साथ₹1 की फेस वैल्यू पर यह स्टॉक ट्रेड कर रहा है जिसकी ROE करीब 3.63% की है कंपनी ने अपने कर्ज को कम किया है क्वार्टरली रिजल्ट्स देखे तो कंपनी के जून 2025 में 2 करोड़ 48 लाख का नेट प्रॉफिट रहा कंपाउंड सेल्स ग्रोथ क़रीब 3 वर्षों में 38 परसेंट की रही प्रमोटर्स यहां 39 परसेंट से ज्यादा होल्डिंग रखते हैं।

Scan Steel Ltd के बारे में

स्टील सेक्टर में काम कर रही कंपनी जो स्टील प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है यह कंपनी भी वर्ष 1990 से अपना व्यापार कर रही है जिसका शेयर प्राइस 44 रुपए के आसपास है और मार्केट केपीटलाइजेशन 262 करोड रुपए का है ₹10 की फेस वैल्यू के साथ 4% से ज्यादा की ROE और 71 रुपए की बुक वैल्यू इस कंपनी की है क्वार्टरली रिजल्ट देखें कंपनी का तो जून 2025 में सेल्स 232 करोड रुपए की रही जान नेट प्रॉफिट करीब 10 करोड रुपए के आसपास का है इस कंपनी में 2% से ज्यादा FII और 48% से ज्यादा प्रमोटर होल्डिंग है।

Our Home Page : Click Here

इन 5 स्टॉक्स के बारे में हमने विस्तार से आपको जानकारी प्रदान कर दी है परंतु इस बात का ध्यान रखें कंपनी के फाइनेंशियल फंडामेंटल शेयर होल्डिंग पेटर्न बिजनेस मॉडल को समझते हुए निवेश की अच्छी वाली नीति बनाएं उसके बाद ही आगे बढ़े एक गलत स्टॉक का चुनाव आपको काफी बड़ा नुकसान कर सकता है और शेयर बाजार में निवेश की कोई भी रणनीति बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह की आवश्यकता यह जानकारी केवल नॉलेज के परपस से दी है।

Leave a Comment