Attitude Captions for Instagram | Attitude Shayari

Spread the love

Attitude Captions for Instagram | Attitude Shayari – दोस्तों आपको  इस पोस्ट में बहुत अच्छे अच्छे Attitude Status मिलेंगे, यहाँ आप अपने पसंद का Attitude Status चुन कर copy & paste करके अपने Whatsapp Status, Instagram Story, Facebook Story में लगा सकते हैं.

दोस्तों आपका स्वागत है nowinhindi.in में वेबसाइट में जो आपके लिये Attitude Status | Attitude Caption लेकर आया है.

दोस्तों अगर आपको अपने Whatsapp Status, Instagram Story, Facebook Story पर एक अच्छा Attitude Status | Attitude Caption तैयार करना है या आप सोंच रहे है तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है, यहाँ पर हमने आपके लिये बहुत सारे Attitude Status in Hindi | Attitude Captions for Instagram लिख कर शेयर किये है.

ज़िद पर आ जाऊ तो पलट के भी ना देखु
मेरे सब्र से अभी तू वाकिफ कहा है
👀👀😏😏💯💯😎😎💪💪

बदनाम तो बहुत हु मैं ज़माने में
तू बता तेरे सुनने में क्या किस्सा आया है
😈😈😎😎💪💪🌎🌎💯💯

जलते रहोगे आग की तरह,
और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह।
😈😈😎😎💪💪🌎🌎💯💯

ज़ुबान कड़वी ही सही मगर साफ़ रखता हुं।
कौन, कहाँ, कब बदल गया सबका हिसाब रखता हूँ।

घायल शेर की साँसे उसकी दहाड़ से भी
ज्यादा खतरनाक होती है 😏😏

मैं जानता हूं कहां तक उड़ान है उनकी,
मेरे ही हाथ से निकले हुए परिंदे हैं..!!

सही वक्त 🕣 पर करवा देंगे 💁 हदों का अहसास,
कुछ तालाब खुद 🙌 को समंदर 🌊 समझ बैठे हैं..

फर्क नहीं पड़ता मुझे कि दुनिया क्या कहती है।
मैं अच्छा हूँ बहुत मेरी माँ कहती है।

चाहने वाले हज़ार हैं मेरे,
ये दो चार दुश्मनों से फर्क नहीं पड़ता मुझे..!!

बेटा 🎲 Game 👈 बहुत अच्छा खेला तूने,
लेकिन बंदा 🙄गलत चुन लिया😎 !!

इतना गुमान मत रखो गोरे रंग का,
हम दूध से ज़ादा चाय के दीवाने हैं।

अक्सर औकात की बात वही किया करते है,
जो कायर हमेशा झुंड में चला करते हैं।

ख्वाहिश 😍 भले छोटी सी हो,
लेकिन उसे पुरा करने के लिए दिल ❤️
जिद्दी 😏 होना चाहिए..

“मैं वो खेल नहीं खेलता जिसमे जीतना फिक्स हो।
क्युकी जीतने का मज़ा तभी है जब हारने का रिस्क हो।”

जब 😴 मरा दिन ⛅️ आएगा,
न जाने कितनों का दिन ⛅️ ही नहीं आएगा !!

“खामोश हु बेज़ुबान नही।
शिकारी हु किसी का शिकार नहीं।”

नाम और पहचान चाहे छोटी हो पर अपने
दम पर होनी चाहिए।

वक़्त 🕔 का खास होना 👤 जरुरी नहीं,
खास लोगों 👫 क लिये वक़्त होना ☝️ जरुरी हैं ।।

हम खराब लोगों 👫 म एक खूबी हैं, ☝️
हम मुसीबत 😥 म काम आते हैं ।। 😉

😎बहुत_खुश☺️रहता_हूँ 😍 आज_कल_मै_,
क्युँकि😒अब उम्मीद😚खद_से_रखता_हूँ,_औरों_से_नहीं ।।

जब दुशमन😡👬 पत्थर मारे तो 😒 उसका जवाब 💐फल से दो,
😘पर वो 💐फल उसकी कब्र पर होना चाहिये..

अपनों को आजमा कर तो देखो,
अगर दुश्मनों से मोहब्बत ना हो जाए तो कहना..!!

जिनकी नजरो में हम अच्छे नही है,
वो अपना नेत्र दान कर सकते हैं..

झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं…
बाज़ की उडान में कभी आवाज़ नहीं होती..!!

अपना Attitude उस Revolver की तरह है,
जिसे देखते Hi लोगों की फट Jaati Hai..

देख पगली दिल में प्यार होना चाहिए..
धक-धक तो Royal Enfield भी करता है !!

अपनी औकात का पता लगाले पगले ,
जिन चीजों का तु ख्वाब देखता है वो चीजे हमारे डस्टबिन मे मिलती है ..

ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हम,
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम…..!!!

मैं लोगों से मुलाकातों के लम्हें याद रखता हूँ,
बातें भूल भी जाऊं पर लहजे याद रखता हूँ…..!!!

मेरे बारे में अपनी सोच को थोड़ा बदल के देख ,
मुझसे भी बुरे हैं लोग तू घर से निकल के देख …..!!!

हथियार तो सिर्फ शौक के लिए रखा करते है,
वरना किसी के मन में खौंफ पैदा करने के लिए तो बस नाम ही काफी है…..!!!

मुझे एक ने पूछा “कहा रहते हो”
मैंने कहा “औकात मे”
साले ने फिर पूछा “कब तक”
मैंने कहा “सामने वाला रहे तब तक”……….!!!

आज तक ऐसी कोई रानी नहीं बनी,
जो इस बदमाश को अपना गुलाम बना सके !

हम बाजीराव नहीं जो मस्तानी के लिए दोस्ती छोड़ दे,
अरे पगली हम तो दोस्ती के लिए हज़ारो मस्तानी छोड़ देंगे !

हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है !

इज्जत दोगे तो इज्जत पाओगे,
अकड़ दिखाओगे तो हमारा कुछ नहीं उखाड़ पाओगे !

ये बदमाशी की बातें सोच समझ कर किया कर बेटे, क्योंकि जिन किताबों से तूने सीखा है वो किताब मैंने ही लिखी है !

तुम लौट कर आने की तकलीफ मत करना,
हम एक मोहब्बत दो बार नहीं करते !

अगर जिंदगी में कुछ पाना है तो,
तरीका बदलो इरादा नहीं !

वो साथ होते तो सुधर भी जाते,
छोड़कर उसने हमे आवारा बना दिया !

इतना भी कीमती ना बना
अपने आप को , हम गरीब लोग हैं
महँगी चीज़ छोड़ दिया करते हैं।

“रास्ते मुश्किल है पर हम मंज़िल ज़रूर
पायेंगे ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी है
इसे भी ज़रूर हरायेंगे।”

और देखे : [Best 500+] Whatsapp Bio | Whatsapp Bio Attitude

कमबख्त मोहब्बत 💏 Me कुछ हो या Naa हो❓
लेकिन टाइपिंग Jarur फ़ास्ट हो 👉 जाती Hai ❗️.

सही को सही और गलत को गलत कहता हूँ,
इसीलिए शायद रिश्ते कम रखता हूँ..!

हम दुश्मनों को भी बड़ी जानदार सजा देते हैं,
आवाज़ नहीं उठाते बस नजरो से गिरा देते हैं

मैं खुद कभी बेचा करता था,दर्दे दिल की दवा,
आज वक़्त,मुझे अपनी ही दुकान पर ले आया !!


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *